Header Ads

दलित की परिभाषा क्या होना चाहिये ?




राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार दलित है।

1. सुप्रीम court में वकील , UNO में उच्च पद पर आसीन रहके  सांसद व् राज्यपाल के पद पर आसीन हो जाने के बावजूद अभी भी दलित है।

2.  IFS अधिकारी बनकर,
ब्राह्मण से विवाह करके,
उपप्रधानमंत्री की पुत्री होकर,
5 बार सांसद रहकर भी,
केंद्रीय मंत्री बनकर भी,
लोकसभा स्पीकर बनकर भी,
देश की राजधानी के बड़े बंगले में रहकर भी,
दर्जनों विदेश यात्रा कर के भी,
करोडो की संपती होने के बाद भी दलित ही है।
अगर इसके बावजूद ये दोनों उम्मीदवार दलित ही है तो फिर दुनिया की कोनसी ताकत भारत के दलितों को दलित पन से बाहर निकाल पायेगी। बड़ा गंभीर प्रश्न है ?

आप का क्या ख्याल है? Comment जरुर करे !

No comments

Powered by Blogger.